झुका हुआ बिजली का पोल दे रहा मौत को दावत
कमालगंज फर्रुखाबाद। झुका हुआ बिजली का पोल दे रहा है मौत को दावत -
बिजली विभाग अनजान झुके हुए पोल से हो सकता है बड़ा हादसा ग्राम ताजपुर का मामला है यही नहीं यह जो ग्यारह हजार की लाईन जिस रोड़ के किनारे से निकलीं है वह रोड़ आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से जुड़ा है
जहां पर सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है लोगो मानना है कि यह बिजली का पोल किसी दिन हादसे को अंजाम दे सकता है बिजली विभाग को इस पोल का सुधार जल्दी से जल्दी कर लेना चाहिए नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन