कमालगंज-सिरजूपुर गांव की गली में लोगों का निकलना मुश्किल
कमालगंज फर्रुखाबाद । कमालगंज-सिरजूपुर गांव की गली में लोगों का निकलना मुश्किल।
ब्लाक कमालगंज के ग्राम पंचायत अहिमलापुर के ग्राम सिरजूपुर में लोगों का गली से निकलना हुआ मुश्किल लाखों रुपए गमन गलियों का विकास पढ़ा अधूरा यह गली जो आप देख रहे हैं
यह ग्राम सिरजूपुर गांव की मेन गली है जो की यह गली हरिजन बस्ती तक जाती है यह गली काफी समय से अधूरी पड़ी है गली में पानी भरे रहने से चल रहे कैरोना महामारी से फैल सकती है भयंकर बीमारी
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन