TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संकिसा में वर्षों से अधूरे पडे़ पंचायत घर पर ग्रामीणों का कब्जा बांधे जा रहे जानवर

मेरापुर फर्रुखाबाद। विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम संकिसा में वर्षों से अधूरे पड़े पंचायत घर में ग्रामीणों ने अपना कब्जा कर लिया और उसमें ग्रामीण अपने जानवर बांध रहे हैं।कमरों में भूसा तथा लकडी़ भरीं हैं।

पंचायत घर के कमरे व बरामदे में फर्श नहीं बनी है और ना ही किसी भी कमरे में दरवाजे व जंगले लगे हैं। कहीं-कहीं दीवालों पर प्लास्टर भी नहीं हुआ है।

लेंटर चटका हुआ है। एक कमरे में भूसा तो दूसरे कमरे में लकडी़ भरी हैं।

पंचायत घर परिसर में लगा हैंडपम्प खराब पड़ा है।

ग्रामीणों व्दारा जानवर बांधे जाने से कमरों व बरामदे में गहरे गहरे गड्डे हो गये हैं।

सन् 2005 में पंचायत घर का  निर्माण शुरु हुआ था। 

तब से अब तक अधिकारियों ने पंचायत घर का निर्माण कार्य पूर्ण कराना उचित नहीं समझा।

जब इस सम्बन्ध ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत घर का ध्वस्तीकरण किया जाए । सन् 2005 में पंचा़त घर का निर्माण कराया गया था। ग्राम विकास अधिकारी अमित शुक्ला मीडिया को यह नहीं बता सके कि पंचायत घर बनाने के लिये कितनी धनराशि स्वीकृत हुई थी।