TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

साले की हत्या कर बहनोई को किया मरणासन्न

मेरापुर । लाठी डंडों से मारपीट श्रीपाल जाटव की हत्या कर दी। और उनके बहनोई अमर सिंह को घायल कर दिया। श्रीपाल कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गढिया निवासी महेश चंद का 45 वर्षीय पुत्र था। अमर सिंह पुत्र राम सनेही थाना मेरापुर के ग्राम पिलखना के रहने वाले हैं। बीती रात अमर सिंह बाइक पर श्रीपाल को बिठाकर सराय से वापस घर जा रहे थे।

जब देर रात ग्राम गनेशपुर चौराहे से गुजर रहे थे वहां घात लगाये ग्राम गणेशपुर निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पिंटू यादव पुत्र राजेंद्र सिंह अखिलेश यादव पुत्र रामनिवास एवं विनीत पुत्र ओंकार ने एक अज्ञात साथी के सहयोग से घेर लिया। पुष्पेंद्र पकड़े गए लोगों को ग्राम कुरार मार्ग पर आटा चक्की कारखाने पर ले गया। वही सभी लोगों ने श्रीपाल व अमर सिंह पर लाठी डंडा व सरिया से हमला किया।

परिजनों को किसी प्रकार घटना की जानकारी मिली अमर सिंह का बेटा लखन आपने ताऊ रामनरेश के साथ रात 12.30 बजे चंम्पत नगला निवासी श्रीकिशन एडवोकेट के पास गए और उनसे मदद करने को कहा।

यह लोग पुष्पेंद्र के कारखाने पर पहुंचे दरवाजा न खुलने पर दीवार फांद कर अंदर घुसे और किसी तरह श्रीपाल व अमर सिंह को बचाकर बाहर निकाला।

 लेकिन श्री पाल की तब तक मौत हो चुकी थी। शव को घर और गंभीर घायल अमर सिंह को मोहम्मदाबाद सीएससी ले गए। 

बताया गया कि श्रीपाल व अमर सिंह ने पुष्पेंद्र के नौकर ग्राम कुरार निवासी जितेंद्र की शादी के लिए 60 हजार रुपये लिए थे।

शादी न करा पाने की रंजिश में उन पर जानलेवा हमला किया गया लखन ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप थाना अध्यक्ष श्यामबाबू मौके पर पहुंचे पुलिस ने श्री श्रीपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट