TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी को गाली देने वाला मुस्लिम युवक पहुंचा हवालात

मेरापुर फर्रुखाबाद । देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली देने वाला मुस्लिम युवक हवालात पहुंच गया। 

जनपद एटा कोतवाली नयागांव कस्बा सराय अगहत निवासी संजय पुत्र दशरथ ने नयागांव कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है की हमारे ही कस्बे सराय के रहने वाले युवक अरबाज खान पुत्र मुइन खान ने व्हाट्सएप व फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भद्दी भद्दी टिप्पणियां की हैं।

जिससे अशांति फैलने की संभावना है और हिंदू मुस्लिम में जबरदस्त विवाद होने की भी संभावना है। पुलिस ने युवक अरबाज खान को तहरीर मिलते ही गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया पुलिस अरबाज खान से पूछताछ कर रही है। अरबाज खान ने कुछ ऑडियो ही वायरल किए हैं जिनमें भी प्रधानमंत्री के लिए गलत टिप्पणियां हैं।

अरबाज  खान से फोन पर जानने की कोशिश की कि आखिर आपने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के लिए ऐसा क्यों कह रहे हो तो युवक और ज्यादा उग्र हो गया और उसने  धमकी दी कि मेरा कौन क्या बिगड़ेगा मैं और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए गलत टिप्पणियां करेंगे और अशोभनीय ऑडियो भी वायरल करेंगे। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री हमारे रिश्ते में कोई नहीं लगतें हैं।

पुलिस ने संजय सिंह को आश्वासन दिया है कि युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा।

करणी सेना के भी पदाधिकारियों ने उपरोक्त फर्रुखाबाद सदर एसडीएम को उपरोक्त घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24 न्यूज़