डीसीएम के चालक ने युवक को पीटा मामला दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव पमरखिरिया निवासी कौशलेंद्र पुत्र रनवीर सिंह ने पडोसी गांव श्योंगनपुर निवासी डीसीएम चालक धर्मवीर पुत्र ब्रह्मानंद व पमरखिरिया निवासी अंकुल और राहुल पर मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई है।
आरोप है कि युवक कौशलेंद्र बाइक व्दारा संकिसा काली नदी पुल के पास से बाजार जा रहा था कि तभी पुल की तरफ से आ रही डीसीएम के चालक धर्मवीर ने युवक की बाइक के सामने डीसीएम को लहरा दिया इसी का विरोध करने पर उपरोक्त सभी लोगों ने युवक कौशलेंद्र के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी और मौके से चले गये।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट