पुलिस ने श्रीपाल के हत्यारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मेरापुर फर्रुखाबाद । पुलिस ने श्रीपाल के हत्यारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय ने चारों हत्यारों को जेल भेज दिया।
थाना मेरापुर प्रभारी श्याम बाबू ने अचरा चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव एवं कांस्टेबल अखिलेश कुमार जादौन के सहयोग से गनेशपुर चौराहा से गनेशपुर निवासी पुष्पेंद्र यादव उर्फ पिंटू, विनीत यादव,अखिलेश यादव,तथा कुरार निवासी जितेंद्र उर्फ बाबा को नामदज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
उपरोक्त हत्यारों के पास से हत्या में प्रयोग किये गये लाठी, डंडा, बेल्ट, तथा पटा बरामद हुआ है।
मालुम हो कि बीते बुधवार की देर रात बाइकों व्दारा सराय बाजार से वापस घर जा रहे कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव गढिया (तेरा) निवासी श्रीपाल जाटव व श्रीपाल के थाना मेरापुर के गांव पिलखना निवासी बहनोई अमर सिंह जाटव को पुष्पेंद्र यादव अपने नामदज साथियों के साथ गनेशपुर चौराहा से अगवा कर अपनी आटा चक्की कारखाने पर ले गया था। जहां पुष्पेंद्र ने विनीत,अखिलेश,एवं एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से साले श्रीपाल व बहनोई अमर सिंह जाटव की लाठी, डंडा, पटा, बेल्ट, सरिया आदि से पिटाई की थी। जिससे श्रीपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी और अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजा गया था।बाबा की शादी कराने को लेकर घटना को अन्जाम दिया गया था।
इस मामले में घायल अमर सिंह के बेटे लखन कुमार की तहरीर पर गनेशपुर निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पिन्टू यादव, विनीत यादव,अखिलेश यादव,एवं एक अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द एससीएसटी एवं मारपीट कर हत्या कर देने का मुकदमा कायम कराया था।
इस प्रकरण की जांच कायमगंज सीओ राजवीर सिंह गौर को सौंपी गई थी। सीओ राजवीर सिंह गौर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के स्थान पर कुरार निवासी जितेंद्र उर्फ बाबा को नामदज करते हुए चारों आरोपियों को गनेशपुर चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया। आरोपियों के पास से लाठी डंडा,पटा एवं बेल्ट बरामद हुई है आरोपियों ने हत्या करना कबूल कर लिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट