TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दो भाइयों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपुर निवासी चंद्रपाल राठौर ने  कप्तान के आदेश पर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। 

पुलिस ने जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के ग्राम नूरमपुर निवासी   मनोज यादव, विनोद यादव पुत्र स्वर्गीय श्री कृष्ण यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तहरीर में कहा गया कि 25 दिसंबर 2019 को यह लोग जय गुरुदेव किराना स्टोर अचरा में आए और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए वादी से धोखाधड़ी कर लगभग ढाई लाख रुपया ले लिया तथा वादी द्वारा कई बार पैसा मांगा गया लेकिन अभियुक्त गणों ने पैसा वापस नहीं किया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष श्याम बाबू ने बताया कि धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट