युवक को साले बहनोई ने मिलकर लाठी-डंडो से पीट दिया
मेरापुर फर्रुखाबाद । साले बहनोई ने एक युवक के साथ गाली गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। थाना मेरापुर के गांव पखना निवासी प्रदीप पुत्र जुगलकिशोर व प्रदीप के साले विपिन पुत्र लज्जाराम निवासी कतरौली पट्टी थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद ने पखना निवासी रमेश चंद्र के साथ गाली गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी।जिससे रमेश चंद के काफी चोटें आईं हैं।
पुलिस ने रमेश चंद्र का मोहम्मदाबाद सी एच सी में डॉक्टरी परीक्षण करवाया। पुलिस ने रमेश चंद की तहरीर पर उपरोक्त आरोपित साले बहनोई के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली दारोगा नरसिंह यादव ने उपरोक्त साले बहनोई को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट