मानव अधिकार रक्षक(ह्यूमन राइट प्रोटेक्टेर) की एक मीटिंग सेक्टर 27 चंडीगढ़ में की गई
चंडीगढ़। मानव अधिकार रक्षक(ह्यूमन राइट प्रोटेक्टेर) की एक मीटिंग सेक्टर 27 चंडीगढ़ में की गई जिसमें नेशनल प्रधान हरविंदर सिंह हीरा और उनके साथ नेशनल प्रधान रजिंदर कौर पनाग (स्त्री विंग) व विनोद कुमार भटनागर( नेशनल सेक्टरी) भी उपस्थित रहे।
इस मीटिंग में गुरप्रीत सिंह बराड़ को मोहाली से ब्लॉक प्रधान और तलविंदर सिंह को युवा प्रधान फतेहगढ़ साहिब लगाया गया। हीरा जी ने इस मीटिंग में अपने विचार भी रखे। उन्होंने कहा कि इस समय हमें राजनीतिक व धार्मिक मसलों से ऊपर उठकर एक दूसरे के सहयोग से देश की उन्नति के प्रति सोचना चाहिए। इस मीटिंग में महेश कुमार वर्मा जी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी संस्था की विचारधारा के साथ और लोगों को भी साथ चलने का आवाहन किया।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़