TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मंदिर की देखभाल करने वाले पुजारी ग्रामीण प्रमोद शाक्य की तालाब में डूबकर मौत हो गई

 मोहम्मदाबाद 4 जुलाई  ।  कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव जाजपुर बंजारा निवासी 46 वर्षीय प्रमोद शाक्य गांव के तालाब के किनारे बने गमादेवी मंदिर की सफाई कर पूजा पाठ करते थे। रात में मंदिर पर ही सोते थे बीती शाम प्रमोद मंदिर गए तो पडोस के तालाब में पैर फिसल गया जिससे प्रमोद तालाब में गिर गये।

अधिक गहरा होने से प्रमोद तालाब से नही निकल पाये बच्चों ने प्रमोद को तालाब में डूबते देखा और शोर मचा दिया। जिससे काफी ग्रामीण इकट्ठे हो गए लेकिन कोई भी ग्रामीण गहरा होने के कारण तालाब में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सका। प्रधान बृजपाल ने चौकी इंचार्ज को सूचना दी जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक प्रमोद पानी में डूब चुका था।

वह कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा था प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने फर्रुखाबाद से गोताखोर बुलवाये। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद रात 11.30 बजे प्रमोद के शव को ढूंढ निकाला। प्रमोद के अखिलेश आशुतोष 2 पुत्र तथा शिल्पी, शिवानी स्वाति 3 पुत्रियां हैं शिल्पी की शादी हो चुकी है। बताया गया कि प्रमोद पुत्री शिल्पी की ससुराल किशनी से 3 दिन पूर्व ही लौटे थे। प्रमोद की मौत से पत्नी नीलम देवी का रोकर बुरा हाल हो गया।

दरोगा मोहित मिश्रा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट