TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कथित प्रदेश अध्यक्ष ने चार भाइयों पर दर्ज कराया मुकदमा

मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव ढर्रा शादी नगर निवासी शिव कांत चतुर्वेदी पुत्र विजय बहादुर ने अपने ही गांव के विपक्षी रोशन लाल शाक्य, नन्हें शाक्य,लालमन शाक्य,भुल्लन उर्फ प्रभात शाक्य पुत्रगण खुशीराम शाक्य के विरुध्द मारपीट व जान से मारने की धमकी देने एवं फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

कथित प्रदेश अध्यक्ष द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार विगत दो जुलाई की सुबह करीब 7:30 बजे कथित प्रदेश अध्यक्ष अपने खेत पर था कि तभी उपरोक्त आरोपित खेत पर पहुंचे और एंटी डकैती कोर्ट में विचाराधीन मुकदमें को वापस लेने का दबाव बनाने लगे कथित प्रदेश अध्यक्ष के मना करने पर आरोपित मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मार देने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे।

आरोपितों ने खेत पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर पर लकड़ी डालकर आग लगाने का भी प्रयास किया।

शोर-शराबा सुनकर गांव के लोगों के आ जाने पर आरोपित फायर करते हुए मौके से भाग गये।

मुकदमें की जांच थाने के दरोगा नर सिंह यादव करेंगे।

जबकि ग्रामीणों ने बताया कि पूरा मामला इस प्रकार है कि चकरोड के एक तरफ शिवकांत व दूसरी तरफ विपक्षी रोशनलाल का खेत है।

 शिवकांत के खेत से होकर चकरोड है जिसकी कई बार पैमाइश हुई लेकिन चकरोड शिवकांत के खेत से ही होकर निकलता है। लेकिन शिवकांत इस बात को मानने को बिल्कुल तैयार नहीं है। शिवकांत कहता है कि रोशन के खेत में चकरोड़ है। राजस्व कर्मियों ने पैमाइश कर मेंड़ बंदी करवा दी थी शुक्रवार सुबह शिवकांत ने चकरोड वाली मेंड़ को जोत दिया जब रोशन लाल आदि विपक्षीगणों ने इसका विरोध किया तो शिवकांत विपक्षियों के साथ गाली गलौज करने लगा विरोध किये जाने पर शिवकांत ने स्वयं ही नलकूप वाले ट्रांसफार्मर के नीचे मकरेणा डालकर आग लगा दी।


आपको बता दे कि शिवकांत चतुर्वेदी अपने आप को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संघ का प्रदेश अध्यक्ष एवं एक समाचार पत्र का चीफ ब्यौरो बता कर सरकारी कर्मचारियों पर धौंस जमाया करता है।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़