कासगंज में आओ लगाए अच्छे पौधे अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण
कासगंज । 1 जुलाई 2021 से दिनांक 7 जुलाई 2021 तक आओ लगाएं अच्छे पौधे अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ नगर पालिका परिषद कासगंज की ओर से प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत की अध्यक्षता में पालिका मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया
इस अवसर पर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जान गवाने वाले प्रिय जनों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रत्येक कर्मचारी ने एक पौधा लगाकर तथा उनका पोषण करके वृक्ष बनाने का संकल्प लिया
वृक्ष हमारे जीवन का आधार है इस अवसर पर रोहन सिंह चौहान राजकुमार कुमारी जया भारती अमर जैन अमर जयंत अभय प्रताप सिंह पुष्पेंद्र सिंह प्रवीण कुशवाहा खलीक अहमद चोब सिंह रामसेवक बॉबी यादव जितेंद्र राजपूत अवधेश उपाध्याय दुर्गेश यादव राजकुमार वीरपाल वरुण सक्सेना खूब सिंह आदि कर्मचारी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़