भारतीय जनता पार्टी की समर्थित प्रत्याशी मोनिका यादव 18 मत पाकर विजयी घोषित,सपा प्रत्याशी सुबोध यादव को 12 मत मिले
फर्रूखाबाद । जिला पंचायत अध्यक्ष केे शनिवार को हुए मतदान भारतीय जनता पार्टी की समर्थित प्रत्याशी मोनिका यादव 18 मत पाकर विजयी घोषित की गई। वहीं उनके मुख्य प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी सुबोध यादव को 12 मतों में संतोष कर 06 वोट से करारी हार का सामना करना करना पड़ा।
पूर्व राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह की बेटी व सचिन यादव लव की बहन मोनिका यादव अब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन होगीं। ऐतिहासिक जीत के साथ ही मोनिका ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर नया इतिहास रचा है। राजनीति में कभी सक्रिय भूमिका न निभाने वाली मोनिका पहली बार अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन हो गयीं।
छह बार के विधानसभा सदस्य रहे पिता नरेन्द्र सिंह यादव की साफ सुथरी राजनीति को देख इस क्षेत्र में उतरी मोनिका यादव और उनके भाई सचिन यादव ने हमेशा सच्चाई की राह पर चलकर राजनीति के समर में कदम बढ़ाया है।
जिलाधीश मानवेेन्द्र सिंह ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव को प्रमाण पत्र सौंप उन्होंने उनकेे उज्जवल भविष्य की कामना की जैसे ही मोनिका की जीत घोषित हुई वैसे ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर बधाईयों के तांते लगने लगे। उन्होंने अपनी ऐतिहासिक जीत केे लिए सांसद मुकेश राजपूत समेत सभी विधायकगणों एवं जिला भाजपा के अलावा प्रमुख रूप से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी सुनील वंसल को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं पराजित सुबोध यादव ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया हैै और कहा कि उनके मतों को भाजपा ने जबरिया छीन लिया। वह इसके लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाऐंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट