डॉ अनुपम दुबे ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कार्यालय में किया आत्मसमर्पण
फर्रुखाबाद। बुधवार को डॉ.अनुपम दुबे के घर पर पुलिस कार्रवाई जारी रही। उधर, डॉ.अनुपम दुबे ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
जीआरपी अनवरगंज थानाध्यक्ष की हत्या के मामले में फरार चल रहे डॉ.अनुपम दुबे के घर पर दूसरे दिन भी पुलिसिया कार्रवाई जारी रही। डॉ.अनुपम दुबे दोपहर 12.30 बजे के लगभग अचानक फतेहगढ़ न्यायालय पहुंचे और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फतेहगढ़ के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उनके आत्मसमर्पण के खबर लगते ही समर्थकों का हुजूम न्यायालय में एकत्रित हो गया। डॉ.अनुपम दुबे ने कहा कि जीआरपी द्वारा जिन मुकदमों का हवाला दिया गया है उनमें अधिकांश मुकदमे खत्म हो चुके हैं। उन्होंने कहा वे कानून की इज्जत करते हैं और कानून पर उन्हें पूरा भरोसा है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट