पंजाब गवर्नमेंट रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 39सी, चंडीगढ़ ने फोरेस्ट एरिया सेक्टर 39सी में बृक्षारोपन किया
चंडीगढ़ । आज 09/08/2021 को एसोसिएशन ने फोरेस्ट एरिया सेक्टर 39सी में बृक्षारोपन किया, लगभग 150 अलग अलग तरह के पौधे लगाये है।
मुख्य अतिथि श्री देबेंद्र दलाई (मुख्य वन संरक्षक) व श्रीमती गुरबक्स रावत (उप महापौर वर्तमान पार्षद) और सेक्टर 39सी निवासी और प्रधान- दलजीत सिंह कनेर व बाबू लाल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी हरि भूषण शर्मा, अश्विनी कुमार पी.आर.ओ., राजिंदर सिंह कार्यकारी सदस्य, सुखनंदन सीनियर सदस्य, वरिंदर सिंह कैशियर, संदीप कोशल डिप्टी सेक्टर, जसवीर कौर, देवी रानी, मंजीत कौर सैनी, कुलविंदर कौर, पूजा चौधरी, सुनीता गिल, गुरबख्श कौर, सेक्टर 39सी निवासी व युवा अध्यक्ष पवन कुमार मौजूद थे ।
हरा रंग अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक है और यह एक उपचारात्मक रंग भी है क्योंकि यह हमारे शरीर और दिमाग के बीच संतुलन प्रदान करता है। यह सद्भाव लाता है। हरा रंग प्रकृति, विकास, ताजगी, ऊर्जा और उर्वरता का रंग है।
चंडीगढ़ के सेक्टर 39 सी में शहरी वन क्षेत्र की बाहरी सीमा पर श्री देबेंद्र दलाई- मुख्य वन संरक्षक, चंडीगढ़ के साथ सजावटी और औषधीय पौधे लगाए गए व लोगों को पौधों क प्रति जागरूक किया। संरक्षण से लेकर रखरखाव के टिप्स दिए।
संस्था ने इस मौक़े पर श्री देवेंद्र दलाई व श्रीमती रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया।
प्रधान- दलजीत सिंह कनेर
पंजाब गवर्नमेंट रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 39सी
चंडीगढ़।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़