पुनपालपुर प्रधान दीपक राजपूत ने पुनपालपुर पंचायत घर में तिरंगा फहराया। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को स्वतंत्रता के पावन दिवस पर लोगों को जानकारी दी
मेरापुर फर्रुखाबाद । प्रात: 9 बजे पुनपालपुर पंचायत घर व छछोनापुर एस के कोचिंग सेंटर पर ध्वजारोहण किया।
इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और इस दौरान सभी तिरंगे के सामने सावधान मुद्रा में खड़े रहे।
पुनपालपुर प्रधान दीपक राजपूत ने कहा कोरोना का समय सबके लिए कठिनाई भरा था।
आज भी इसका असर दिखाई दे रहा है और भविष्य में तीसरी लहर के आने का खतरा भी बना हुआ है।
ऐसे में ग्रामीणों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है।खुद को इस महामारी से सुरक्षित रखते हुए एक दूसरे की मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।
इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे वरिष्ठ पत्रकार ललित मिश्रा नहीं कहा कि आजादी के समय हमारे देश के सभी धर्म जाति के लोगो ने अंग्रेजों से लड़कर अपनी जान देकर हमें आजादी दिलाई
इस मौके पर सभी ग्रामीणो ने 2 मिनट का मौन रखकर आजादी से अभी तक जिन जिन लोगों ने देश के खातिर अपनी जान गवाई उनको याद किया
और भारत माता की जय वंदे मातरम जैसे नारे देकर लोगों को याद किया ,इसी क्रम में ग्राम सभा के चारो विद्यालयों में जा कर मौजूदगी दर्ज कराई और राही पर्यटक व पी डब्लू डी में ध्वजारोहण किया ।
इस मौके पर ओमसरन दुवे , राजेंद्र, रामदास फौजी ,रामरतन ,शिवरतन , राकेश, प्रेमबाबू, महेश,महिपाल, शिशुपाल, अनिल ,उमेश,अरविंद मास्टर, शैलेन्द्र कुमार , रवी कुमार ,राजेश पाल, सोनू आर्मी , रमाकांत, सचिन ,विवेक,अमित, अजीत, गौरब , राजीव , दीपक राजपूत ,अंशुल राजपूत,कमल किशोर,राममिलन , फुरखान , आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मो 8865007133