ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में एक नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुध्द रिपोर्ट दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के साहबगंज उप विद्युत सब स्टेशन पर तैनात अवर अभियंता हर्ष कुमार सागर ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव फतनपुर निवासी माधव उर्फ दीपक पुत्र विनोद कुमार चतुर्वेदी व मैसी ट्रैक्टर चालक सहित दो अज्ञात लोगों के विरुध्द ट्रांसफार्मर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मालूम हो कि बीते दिन रविवार की शाम थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र रामवीर की समर से ट्रांसफार्मर चोरी कर ट्रैक्टर ट्राली से ले जाया जा रहा था। कि तभी दारोगा नर सिंह यादव ने गिलौंदा मोड से ट्रैक्टर ट्राली व 25 के वी ए का ट्रांसफार्मर बरामद कर लिया था।
कार्यवाहक थाना प्रभारी श्याम बाबू ने बताया की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच दरोगा नरसिंह यादव को सौंपी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट