TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बाइक सवार ने ग्राम प्रधान के भाई को मारी टक्कर मामला दर्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद।  थाने के गांव गनेशपुर निवासी ग्राम प्रधान धर्मवीर यादव पुत्र स्व.रामशरन ने गांव के ही बाइक चालक सतेंद्र सिंह पुत्र महाराज सिंह के विरुद्ध मार्ग दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के अनुसार रविवार की रात करीब 8 बजे ग्राम प्रधान के बड़े भाई कर्मवीर शौच क्रिया कर घर वापस जा रहे थे कि तभी गनेशपुर चौराहा की ओर से आ रहे बाइक चालक सतेंद्र सिंह ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनके टक्कर मार दी जिससे कर्मवीर घायल हो गये। कर्मवीर को उपचार के लिए मोहम्मदाबाद सीएचसी ले जाया गया।

कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट