स्वास्थ्य विभाग यू. टी. सेक्टर 16 अस्पताल की डाक्टर कमलजीत कौर व टीम ने लेबर चौक सैक्टर 40C में वैकशीनेशन कैंप लगाया गया
जितेन्द्र कुमार
चंडीगढ़
स्वास्थ्य विभाग यू. टी. सेक्टर 16 अस्पताल की डाक्टर कमलजीत कौर व टीम ने लेबर चौक सैक्टर 40C में लगाया वैकशीनेशन कैंप
स्वास्थ्य विभाग यू. टी. सेक्टर 16 अस्पताल की डाक्टर कमलजीत कौर व टीम ने लेबर चौक सैक्टर 40C में वैकशीनेशन कैंप लगाया गया।इस कैप मे शीतल जल,चाय तथा दोपहर के भोजन की सुविधा ब्लोक कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री राकेश बरोटिया की ओर से की गई थी तथा मास्क,सेनिटाइज़र व फल बाँटे गये। आज इस कैंप मे 200 मज़दूर वर्ग के लोगो को टीका लगाया गया। मज़दूर समिति के प्रधान श्री राजकुमार तथा सतनाम सिंह ने बताया कि यह लेबर चौक पर पहला वैकसीनेसन कैंप एरिया पार्षद श्रीमती गुरब्खश रावत के
सहयोग से लगवाया गया । श्रीमती गुरब्खश रावत ने इस कैंप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व मज़दूर संगठन का हौसला बढ़ाया । संस्था ने श्रीमती रावत व वैक्सीनेशन कैंप के डाक्टर एंव टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया। संस्था द्वारा कैंप का भरपूर प्रचार किया गया ताकि ज़्यादा से ज़्यादा मज़दूरों को लाभ हो सके। श्रीमती गुरबखश रावत ने इस मौके पर सभी का हौसला बढाया तथा सभी से अनुरोध किया कि अपने आसपास के सभी लोगो को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। संस्था की ओर से इस कैंप मे भरपूर सहयोग मिला।