आज सेक्टर 35 चंडीगढ़ में मानव अधिकार रक्षक संस्था की मीटिंग रखी गई। यह मीटिंग नेशनल प्रधान रजिंदर कौर पनाग (स्त्री विंग) द्वारा रखी गई
जितेंद्र कुमार
चंडीगढ़
आज सेक्टर 35 चंडीगढ़ में मानव अधिकार रक्षक संस्था की मीटिंग रखी गई। यह मीटिंग नेशनल प्रधान रजिंदर कौर पनाग (स्त्री विंग) द्वारा रखी गई। इसमें विशेष रूप में संस्था के नेशनल प्रधान हरविंदर सिंह हीरा जी भी शामिल हुए। आज की मीटिंग में मैडम पंपा दास जी को चंडीगढ़ की उप प्रधान (स्त्री विंग) की उपाधि दी गई। इस मीटिंग में मैडम रजिंदर कौर पनाग जी ने
संबोधन करते हुए कहा कि अब समय की पुकार है कि हर घर की आम औरत को भी खास जगह पर होना चाहिए। इसे भी अपने अधिकारों का पता होना चाहिए जिससे के इस का शोषण बंद हो सके। उन्होंने और औरतों को भी संस्था के साथ आने की अपील की। इस मीटिंग में अन्य सहयोगी मेंबर भी उपस्थित थे।