TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

साइकिल यात्रा से 2022 लक्ष्य का संदेश

 



फर्रुखाबाद: 

            छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध समाजवादी पार्टी संस्थापक सदस्य परम् श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाली गई और समाजवादी नेताओ ने भाजपा सरकार पर अपनी भड़ास निकाली इसी क्रम में फर्रुखाबाद समाजवादी पार्टी के जिला प्रभारी अखिलेश कटियार ने आवास विकास स्थित लोहिया मूर्ति पर माला पहनाकर और साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्होंने कहा कि किसान नौजवान परेशान है  ।


इस सरकार में कोई रोजगार नहीं है और सरकार के द्वारा किसानों के ऊपर अत्याचार हो रहा है 1967 में समाजवादियों के द्वारा जो  बजट पेश किया गया था उस समय सरकारी एंपलॉयर की तनख्वाह सत्तर रुपए थी जो अब सत्तर हजार है किसान के गेहूं का रेट सात पैसे था वह सत्रह रुपए   इस अंधी और बहरी सरकार में किसान और नौजवान परेशान हैं विधानसभा सदर से आए कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश भैया जिंदाबाद जनेश्वर मिश्र अमर रहे के नारे लगाकर दो हजार बाइस मैं सरकार बनाने का संकेत दिया समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल  मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड व्यापार सभा लोहिया वाहिनी  समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाल (अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज) के साथ में लगभग सौ सबाओ  सौ कार्यकर्ता को  अपनी साइकिलों को लेकर साइकिल यात्रा में शामिल हुए जिला अध्यक्ष नदीम फारुकी जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाल जिला महा सचिव मंदीप यादव वैभव पाल योगेंद्र यादव महेंद्र कटिहार राघव दत्त मिश्रा करण सिंह यह साइकिल यात्रा डीएन कॉलेज मैं समाप्त हुई