TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पिता की पिटाई से क्षुब्ध होकर युवा बेटी फांसी पर झूली उपचार के दौरान,मौत

मेरापुर फर्रुखाबाद । पिता की पिटाई से क्षुब्ध होकर युवती मोहिनी ने छत के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। 

मोहिनी मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव बरखिरिया निवासी शिवसिंह उर्फ नेम सिंह यादव की 22 वर्षिय पुत्री थी। 

युवती मोहिनी  जब फांसी के फंदे पर झूल रही थी तो युवती की मां ने देख लिया। मां के शोर मचाने पर काफी लोग मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में फांसी के फंदे से युवती को नीचे उतारा और परिजन युवती को उपचार के लिए  शहर के एक प्राइवेट नरसिंग होम ले गये। जहां बुधवार की देर रात उपचार के दौरान युवती मोहिनी की मौत हो गई। मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन युवती के शव को रात्रि में ही वापस घर ले गए। और पुलिस को सूचना दिए बिना गुरुवार की सुबह संकिसा काली नदी पुल के पास शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक युवती के पिता का अपने बेटे प्रभात से मनमुटाव चल रहा है।प्रभात के बेटे का
मंगलवार को जन्म दिन था।युवती के पिता जन्म दिन में सामिल नहीं हुये थे युवती ने अपने पिता की बात ना मानकर अपने भतीजे के जन्म दिन में शामिल हो गई और भाई के घर से पूड़ी लेकर जब अपने पिता के घर पहुंची तो इसी को लेकर पिता ने युवती की पिटाई कर दी गुस्साई युवती ने इसी बात को लेकर फांसी लगा कर जान दे दी।

मोहिनी अपने भाई नागेंद्र,प्रदीप,प्रभात,योगेंद्र से छोटी थी।

घटना के बाद से माता सहित समस्त परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। 

कार्यवाहक थाना अध्यक्ष श्याम बाबू ने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई सूचना नहीं मिली है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट