फर्रुखाबाद से खबर
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक बालक की मौत हो गई।बुखार आने पर परिजन बालक को झोलाछाप डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे थे । झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही 5 मिनट में बालक की मौत हो गई।परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगामा काट दिया।
जैसे ही हंगामा शुरू हुआ झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को ढूंढकर अपनी हिरासत में ले लिया ।पुलिस ने मृतक बालक के पिता की तहरीर पर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मृतक बालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव जमापुर का मामला है।