TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिला मोहाली के बड़ा माजरा कॉलोनी में हफ्ते के हर रविवार लगाई जाती है मुफ्त क्लास:-

*के.यू.के. एनजीओ चंडीगढ़ शाखा की तरफ से गरीब बच्चों को शिक्षा अभियान के तहत बड़ माजरा कॉलोनी जिला मोहाली में हफ्ते के हर रविवार लगाई जाती है मुफ्त कलास:-* 



आज दिनांक 8 अगस्त 2021 को बड़ माजरा कॉलोनी जिला मोहाली में के.यू.के. एनजीओ की तरफ से गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा अभियान के तहत क्लास लगाई गई। जिस का प्रबंध के.यू.के. एनजीओ की चंडीगढ़ शाखा के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार जी द्वारा किया गया।


गरीब बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए किताबें, कॉपी, पेंसिल, रबड़ एनजीओ की तरफ से ही दी जाती हैं, साथ में बच्चों के शारीरिक विकास के लिए गेम्स भी खिलाई जाती हैं। बच्चों को खेलने का सामान भी जैसे के वॉलीबॉल, कैरम, बैडमिंटन एनजीओ की तरफ से ही दिया जाता है। यह क्लास हफ्ते के हर रविवार को लगाई जाती है।

आज की क्लास में एनजीओ के नए सदस्य मैडम राजविंदर जी भी उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों की गेम्स एक्टिविटी में भी भाग लिया और इस बात की खुशी जताई के गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देना पुण्य का काम है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा गरीब बच्चों का भी अधिकार है जो उन्हें मिलना चाहिए।


 *जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़*