यातायात प्रभारी ने कर्तव्य के साथ निभाया मानवीयता का किरदार
एटा। यातायात नियमों की अनदेखी कर एक बाइक पर परिवार के सात सदस्यों को बिठाकर ले जा रहे दंपति से हाथ जोड़कर की अपील, पुलिस मुख्यालय से भी की गई कार्य की सराहना
एटा दिनांक 14 अगस्त को यातायात व्यवस्था संभाल रहे टीएसआई बचान सिंह शाक्य ने माया पैलेस चौराहे पर एक बाइक पर सवार एक ही परिवार के सात लोगों को देखा तो तत्काल इशारा कर बाइक किनारे रुकवाई, पास जाकर पूछा तो बाइक चालक ने कहा कि ये उसका ही परिवार है, और वो अस्पताल से कोरोना का टीका लगवाकर आ रहे हैं। यातायात प्रभारी ने पहले तो हाथ जोड़कर समझाया, फिर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। उसके बाद नियमानुसार चालान किया। यातायात प्रभारी द्वारा किए गए इस कार्य की डीजीपी मुख्यालय से भी की गई सराहना, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ ने ट्वीट कर की सराहना, पैसन प्रो बाइक पर दम्पति समेत सवार था पूरा परिवार, बाइक पर सवार पति-पत्नी और 5 बच्चे थे सवार, यातायात प्रभारी ने हाथ जोड़कर किया था निवेदन,
डीजीपी मुख्यालय से किए गए ट्वीट में लिखा था कि
"हे प्रभु बाइक पर नहीं तो परिवार करो रहम" "चालान से नहीं यमराज से डरिये"
यातायात प्रभारी बचान सिंह की हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए फ़ोटो शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट