केयूके एनजीओ चंडीगढ़ ने बच्चों के साथ मनाया आजादी दिवस 15 अगस्त
जितेन्द्र कुमार
चंडीगढ़
के.यू.के. एनजीओ की चंडीगढ़ शाखा ने आज आजादी दिवस 15 अगस्त बच्चों के साथ मनाया। बच्चों ने 15 अगस्त दिवस की एक्टिविटी भी की देश प्रेम के गीत भी गाए और बच्चों को 15 अगस्त के दिवस की अहमियत भी समझाई गई और बच्चों
को प्रेम से रहने की शिक्षा भी दी गई और अंत में जन गण मन के राष्ट्रीय गान के साथ इस समारोह का समापन किया गया।
इस समारोह का आयोजन एनजीओ के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार जी और उनकी टीम के द्वारा किया गया। जिसमें एनजीओ की मेंबर मैडम राजविंदर कौर, लवलीन कौर, चरणजीत कौर और एनजीओ की टीचर ज्योति शामिल थे।