TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

राम मंदिर के निर्माण की नींव की ईंट प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के उनके पैत्रक निवास स्थान अतरौली अलीगढ़ में हुए अंतिम संस्कार में जिले से दर्जनों लोगों की रही भागीदारी

अलीगढ़। राजनीति में अपने सिद्धांतों के लिए पहचाने जाने वाले राम मंदिर के निर्माण की नींव की ईंट प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के उनके पैत्रक निवास स्थान अतरौली अलीगढ़ में हुए अंतिम संस्कार में जिले से दर्जनों लोगों की भागीदारी रही । 

यहाँ से अतरौली पहुंचकर उन्हें लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके अंतिम संस्कार में शिरकत की बाबू जी के पुत्र राजवीर सिंह व पौत्र को सभी ने ढाढस बंधाया ।

सांसद उन्नाव साक्षी महाराज, पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव राजपूत, जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, राहुल राजपूत, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, डॉ पन्नालाल वर्मा, पुनपालपुर प्रधान दीपक राजपूत , सोनू राजपूत पत्रकार महामंत्री मंडल नीबकरोरी भाजपा फर्रुखाबाद  सर्वेंद्र वर्मा, हरीश कुमार, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोधी महासभा श्याम सुंदर लल्ला,

कौशलेंद्र सिंह राजपूत , जौहरी लाल राजपूत ,पुरुषोत्तम राजपूत आदि ने अतरौली पहुंचकर अंतिम संस्कार में भाग लिया । 

बताते चले कि मोहल्ला लिंजीगंज में सांसद राजवीर सिंह की ससुराल है इस कारण से जिले से कल्याण सिंह व उनके परिवार की अधिक निकटता रही 

उनके निधन से यहाँ भी शोक की लहर दिखाई दी । 

बताना जरूरी है कि सांसद मुकेश राजपूत के राजनैतिक गुरू भी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ही रहे जिन्होंने किसी भी स्थित में सांसद श्री राजपूत को साथ में रखा ।

और राजनैतिक भागीदारी में बनाए रखा उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने अपने शोक सन्देश में कहा कि बाबू जी के जाने से राजनीति के एक युग का अंत हो गया 

अपनी कार्यशैली से अपनी छाप छोड़ने वाले बाबू जी के आशीर्वाद से ही कई नेताओं को दोबारा विधान सभा पहुँचने का मौक़ा मिला ।

कार्यसेवकों पर गोली चलवाने के बजे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना बाबू जैसे असाधारण व्यक्तित्व का ही निर्णय था इस निर्णय से उन्हें वास्तव में महारानी अवंतीवाई का  वंसज सवित कर दिया । 

उनके लिए जन भावना के आगे सत्ता का सुख कुछ भी नहीं रहा लोधी समाज को पूरे भारत वर्ष में बाबू जी ने ही पहिचान दिलाई यह कभी भूला नहीं जा सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट