TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस महकमे में एक बार फिर किया फेरबदल

फर्रुखाबाद । सोहराम आलम को मोहम्मदाबाद से हटाकर कायमगंज का चार्ज दिया गया है, जबकि कायमगंज के सीओ राजवीर सिंह गौर अब मोहम्मदाबाद के क्षेत्राधिकारी होंगे।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस महकमे में एक बार फिर फेरबदल किया है। मोहम्मदाबाद व कायमगंज क्षेत्राधिकारियों को एक-दूसरे के स्थान पर स्थानान्तरित करने के अलावा 13 मुख्य आरक्षी/आरक्षियों की तैनाती में भी फेरबदल किया है।

मुख्य आरक्षी मन्नू कुमार को पुलिस लाइन से मालखाना मोहर्रिर फतेहगढ़, मुख्य आरक्षी उदयवीर सिंह को थाना फतेहगढ़ से हेड मोहर्रिर कम्पिल थाना, मुख्य आरक्षी प्रेमचन्द्र को पुलिस लाइन से हेड मोहर्रिर मोहम्मदाबाद, मुख्य आरक्षी आदित्य कुमार को हेड मोहर्रिर मोहम्मदाबाद से थाना मेरापुर, आरक्षी पवन कुमार को थाना कमालगंज से कां.मोहर्रिर फतेहगढ़, आरक्षी आशीष नारायण को यातायात से पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी रविकान्त को थाना मेरापुर से थाना जहानगंज, आरक्षी सुभाषचन्द्र को थाना मेरापुर से थाना शमसाबाद, आरक्षी रामू यादव को थाना कम्पिल से थाना मोहम्मदाबाद, आरक्षी दिव्यांशू को थाना मोहम्मदाबाद से थाना कम्पिल, मुख्य आरक्षी मोहम्मद इरफान को पुलिस लाइन से थाना मेरापुर, आरक्षी आशीष कुमार को वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय से डीसीआरबी शाखा तथा आरक्षीउ प्रबल प्रताप सिंह को डीसीआरबी शाखा से वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट