हरसिंहपुर कायस्थ में प्राथमिक विद्यालय भवन के पास गंगा के कटान करने से दीवार गिर जाने से पूरा भवन ध्वस्त
अमृतपुर फर्रूखाबाद। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने से चेतावनी बिंदु 25 सेमी दूर रह गया है। इससे गंगा के किनारे बसे गांवों के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत हैं। गंगा की तेज धार से गांव हरसिंहपुर कायस्थ का प्राथमिक विद्यालय ध्वस्त हो गया है। अन्य गांवों में भी कटान हो रही है। चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पर है।
गंगा का जलस्तर मंगलवार को 60 सेमी बढ़कर 136.35 मीटर पर पहुंच गया है। नरौरा बांध से 46,350 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया है। तेजी से पानी बढ़ने से गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों में खलबली मची है। जलस्तर बढ़ने से कटान तेज हो गई है। गांव सुंदरपुर, करनपुर घाट, ऊगरपुर, तीसराम की मड़ैया, कुडरी सारंजपुर, जोगराजपुर, हरसिंहपुर कायस्थ की भूमि की गंगा के तेज बहाव के चलते कटान हो रही है। हरसिंहपुर कायस्थ में प्राथमिक विद्यालय भवन के पास गंगा के कटान करने से दीवार गिर जाने से पूरा भवन ध्वस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी बाढ़ का पानी गांव से निकल नहीं पाया है। गांव में 15 दिन तक बाढ़ का पानी भरा रहने से एक वक्त की रोटी मुश्किल से मिल पा रही है। दोबारा बाढ़ आ गई तो सब बर्बाद हो जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट