TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बुलेरों व डीसीएम की भिड़ंत में बुलेरों सवार दो की मौत मचा कोहराम, 11 लोग गंभीर रूप से घायल

मेरापुर फर्रुखाबाद। आमने-सामने बुलेरों व डीसीएम की टक्कर हो गई। बुलेरों सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 11 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार मेरापुर थाना क्षेत्र पखना तिराहे के निकट बुलेरों को सामने से आ रही डीसीएम चालक ने टक्कर मार दी। सभी लोग अपने गांव अजीजलपुर थाना जहानगंज से जनपद एटा के ग्राम नदरौला में किसी रिश्तेदार के इंतकाल में शामिल होकर लौट रहे थे। बुलेरों में सवार 62 वर्षीय मुनीजा पत्नी अतीक, 50 वर्षीय कसीदा पत्नी अमरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई 
व घायल 45 वर्षीय नौशाद खां पुत्र अमरूद्दीन, 44 वर्षीय नगमा पत्नी मुकीब, 22 वर्षीय आसमा बेगम पत्नी सनउद्दीन, 25 वर्षीय गुलबसा पत्नी उबेर खां, 60 वर्षीय खुशमुदी पत्नी कदीर खां, 55 वर्षीय खुर्शिदा बेगम पत्नी रहीम, 20 वर्षीय मतलूब पुत्र जाकिर, 50 वर्षीय प्रदोष पुत्र लईक, 20 वर्षीय शीबू पुत्र लल्लन खां व 8 वर्षीय उजमा पुत्र लईक, 25 वर्षीय जऊद्दीन पुत्र सलाउद्दीन खां निवासीगण अजीजलपुर थाना जहानगंज उपचार के लिए मेरापुर थानाध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार ने एंबुलेंस से घायलों को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
 जहां चिकित्सक ने मुनीजा व कसीदा को मृत घोषित कर दिया और घायलों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालत बिगडऩे पर लोहिया अस्पताल से रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया। 

ब्यूरो  रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट