महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
याकूतगंज फर्रुखाबाद। महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रेक पर शव पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार स्व0 राजेश की 30 वर्षीय पत्नी पूजा निवासी पटनऊ मोहल्ला याकूतगंज मंगलवार को घर से यह कहकर निकली थी कि वह महरुपुर स्थित बैंक से पैसा निकलाने जा रही है। कुछ देर बाद रेलवे ट्रेक पर उसका शव पड़ा देखा गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पटरी के किनारे-किनारे जा रही होगी, तभी कानपुर की ओर से पैसेंजर ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी फतेहगढ़ पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के पिता जगदीश निवासी याकूतगंज ने पुलिस को तहरीर दी है। मृतका के पिता ने बताया कि उसके पति राजेश की 6 साल पहले मृत्यु हो चुकी है, दो बच्चे हैं तन्नू और तान्या का रो-रोकर बुरा हाल है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट