TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

वनकर्मी व जनप्रतिनिधि लोगों के सहयोग से विरासत वृक्षों व रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनमें सुरक्षा की भावना जगाई

संकिसा फर्रूखाबाद। वन विभाग के रक्षा सूत्र सप्ताह का आगाज,सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के प्रभागीय निदेशक ने बताया कि विरासत वृक्षों एवं पौधरोपण के संरक्षण व संवर्धन के लिए लोगों में जागरूकता और लगाव पैदा करना जरूरी है।

 इसके लिए पौधों की सुरक्षा करने के उद्देश्य से वन विभाग की ओर से रक्षा बंधन से 29 अगस्त तक रक्षा सूत्र सप्ताह मनाया जा रहा है।

हेड कांस्टेबल अमित कुमार ने लोगों को एकत्रित कर उन्हें वृक्षारोपण जन आंदोलन , रक्षा सूत्र कार्यक्रम के बारे में लोगो जागरूक किया।

इसके तहत सप्ताह भर वनकर्मी, जनप्रतिनिधि लोगों के सहयोग से विरासत वृक्षों व रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनमें सुरक्षा की भावना जगायेंगे।

इस उपलक्ष्य में गुरुवार को प्रधान दीपक राजपूत ने संकिसा स्तूप के पास स्थित अति प्राचीन पीपल के वृक्ष जिसे विरासत वृक्ष घोषित कर उसे रक्षा सूत्र बांधकर विरासत वृक्षों, रोपित पौधों की सुरक्षा, संवर्धन के लिए शपथ दिलायी। 



दीपक ने कहा कि विरासत वृक्षों व रोपित पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाय, तो पर्यावरण स्वस्थ रहेगा। भविष्य में आक्सीजन की कमी व ग्लोबल वार्मिंग जैसी विभीषिका से नहीं गुजरना पड़ेगा। पूरे जिले में पौधा रोपण जन आंदोलन के तहत रोपित किये गये । पौधों की सुरक्षा व रख-रखाव के लिए यह अभियान चलाया जायेगा। मुख्य रूप से वन विभाग हैड कांस्टेबल  अमित कुमार, रंजीत राजपूत क्षेत्रीय लोग  कमल किशोर ,राममिलन ,अनकेश ,रिंकूआदि लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट