TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मोटरसाइकिल मिस्त्री ने ट्रेन से कटकर दे दी

कमालगंज फर्रुखाबाद। कमालगंज के ग्राम राजेपुर सरायमेदा निवासी सलमान का आज सुबह 11 बजे महरुपूर बीजल के सामने ट्रेन से एक्सीडेंट हो गया। जिससे सलमान की  मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर सलमान के शरीर के कई टुकड़े पड़े थे। उसके बाद शबाना ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को सीएचसी पहुंचाया

 उपनिरीक्षक जितेन सिंह पटेल  शव का पंचनामा भरने अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई परिजन मौजूद नहीं था। सलमान के घर पर सिपाही भेजे गए जिनको सलमान के घर पर ताला लगा मिला। किराए पर रहने वाले युवक सलमान ने ट्रेन से कटकर आत्मा हत्या कर ली। सलमान थाना कमालगंज के ग्राम राजेपुर सरायमेदा निवासी स्वर्गीय शराफत अली का 28 वर्षीय पुत्र था। गांव के इकबाल की पत्नी शवाना ने पुलिस को घटना की सूचना देकर अवगत कराया कि मेरा भाई सलमान रजीपुर में किराए पर रहता था।

बताया गया कि सलमान की पत्नी की मौत हो चुकी थी वह अकेले किराए पर रहकर बाइक मरम्मत का कार्य करता था। उसका छोटा बेटा मां के पास रहता था जब मां सलमान से मिलने जाती थी तब उसके बेटे को भी ले जाती थी। सलमान के परिजनों का गायब होना रहस्य बन गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट