पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने नवाबगंज के दरोगा देवी प्रसाद गौतम को तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर
नवाबगंज फर्रुखाबाद । पुलिस अधीक्षक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले थाना नवाबगंज के दरोगा देवी प्रसाद गौतम को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि थाना नवाबगंज के दरोगा देवी प्रसाद गौतम का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो का तुरन्त ही संज्ञान लिया गया ऑडियो में दरोगा ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
इसी मामले में दरोगा को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया विभागीय जांच सीओ मोहम्मदाबाद को सौपी गई है। बताया गया कि थाना नवाबगंज के ग्राम बलीपुर के पीड़ित दलित ने विवाद के मामले में देवी प्रसाद से फोन पर बात की। दलित के मुंह से दरोगा के लिए दीवान शब्द निकल गया इसी बात को सुनकर देवी प्रसाद गौतम भड़क गए उन्होंने पीडित को जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया। दलित ने दीवान कहने के लिए दरोगा से माफी मांगी और दरोगा से कहा कि मैंने आपके लिए खोआ का इंतजाम किया है। तो दरोगा बोले कि मुझे खोया नहीं चाहिए रोटी चुपडने के लिए देसी घी चाहिए। तो दलित ने कहा कि फिलहाल घी नहीं है दो-चार दिन में घी का इंतजाम कर दूंगा। दरोगा ने कार्रवाई करने के लिए पीड़ित को कमरे पर आने के लिए कहा। बताया गया किसी दरोगा ने बीते दिनों यादव और दिवाकर जाति के लोगों में झगड़ा कराया दरोगा की शह पर ही बीते दिनों बलीपुर गांव में गोली चली थी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट