चुनावी रंजिश में महिला सहित दो को किया लहूलुहान मुकदमा कायम
मेरापुर फर्रुखाबाद। बीते दिन शुक्रवार की सुबह चुनावी रंजिश को लेकर नामदजों ने महिला सहित दो लोगों को घर में घुस कर लाठी डंडों से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।पुलिस ने घायलों का सी एच सी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण करवाया।
थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि बीते दिन शुक्रवार की सुबह सात बजे नवीन सिंह अपने घर से खेत पर जा रहे थे कि तभी उपरोक्त आरोपी चुनावी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने नवीन सिंह पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया।लाठी डंडों के हमले से घायल नवीन सिंह नाले में गिर गये इसी दौरान आरोपी नवीन सिंह के भाई अहिबरन सिंह के घर में घुस गये और अहिबरन सिंह की पत्नी सुनीता देवी के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर गांव के काफी लोगों के आ जाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये।
पुलिस ने नवीन सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर लिया और मुकदमें की जांच संकिसा चौकी इंचार्ज श्याम बाबू को सौंप दी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट