TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दारोगा ने धोखा धड़ी के मामले में महिलाओं सहित नौ लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा

मेरापुर फर्रुखाबाद । फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के आदेश पर थाना क्षेत्र के गांव दहिलिया निवासी उप निरीक्षक प्रमोद कुमार पुत्र अवध सिंह ने जगदीश प्रसाद शुक्ला पुत्र ब्रह्मानंद, शैलेंद्र, आकाश, मोहित पुत्रगण सूर्य प्रकाश शुक्ला, सूर्य प्रकाश की बेटी भावना और उनकी पत्नी उषा, बृजेश कुमारी पत्नी ओमप्रकाश निवासी गण मेरापुर एवं हाल पता 134 राधा पुरम कल्याणपुर कानपुर, लेखपाल सोरन सिंह नाम पता अज्ञात, श्यामवीर पुत्र दुर्विजय सिंह निवासी मेरापुर के विरुद्ध 419,420,467 ,468,471, 504,506 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। 

प्रमोद कुमार चुनाव कार्यालय पुलिस लाइन बरेली में उपनिरीक्षक पद पर तैनात है। तहरीर के अनुसार वउप निरीक्षक प्रमोद कुमार आदि ने आराजी गाटा संख्या 1578 स्थित ग्राम मेरापुर( मौजा) तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद विक्रेता जगदीश प्रसाद पुत्र ब्रह्मानंद निवासी ग्राम व पोस्ट मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद से बजरिए बैनामा दिनांक 15/09/1986 में क्रय की थी।  जिसका दाखिल खारिज सन 19 94 में सदर तहसीलदार ने किया था। जिसमें विक्रेता जगदीश के स्थान पर क्रेता विनोद कुमार,दिनेश, प्रमोद कुमार,रूपलाल, जयंती प्रसाद, सोनेलाल का दाखिल खारिज आदेश खतौनी फसली 1398 से 1403 पर अंकित है। उपरोक्त भूमि पर बैनामा के बाद से ही उप निरीक्षक प्रमोद कुमार आदि का कब्जा है। उप निरीक्षक व उनके परिजन बाहर रहते हैं प्रमोद आदि द्वारा दाखिल खारिज की खतौनी लेने के बाद आराजी पर कब्जा व दखल होने के बाद जमीन को लेकर अस्वस्थ हो गए थे। तथा नकल संबंधी कोई कागज न होने के कारण काफी दिनों तक खतौनी की जानकारी प्राप्त नहीं की थी। यह घटना लगभग 6 वर्ष पूर्व प्रमोद आदि को ज्ञात हुआ कि वर्ष 1986 में क्रय की गई आराजी पर विपक्षी शैलेंद्र, आकाश, मोहित, भावना, ऊषा, बृजेश कुमारी ने तहसील लेखपाल सोरन  सिंह से सांठ गांठ  कर हमारे दाखिल खारिज के आदेश को कम्प्यूटर खतौनी से हटाकर उसके स्थान पर अपने नाम बतौर पूर्व विक्रेता जगदीश को मृत दिखाकर उनके स्थान पर बतौर वारिस अपना नाम दर्ज करवा लिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि जगदीश प्रसाद भली भाँति जानते थे कि उपरोक्त जमीन हमने प्रमोद आदि को बेच दी है। फिर भी फर्जी कागजात के आधार पर अपने नाम दर्ज करवा कर उसमें शैलेंद्र, आकाश ,मोहित द्वारा अपने हिस्से का बैनामा नरसिंह पुत्र अमर सिंह निवासी देवसनी अबधराम पुत्र बलवीर निवासी ऊनरपुर (मौजा) मेरापुर प्रदीप कुमार पुत्र रामविलास निवासी नौली तहसील कायमगंज केश राम पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम दहिलिया तहसील सदर व्दारा गवाहन श्याम वीर पुत्र दुर्व्यवहार सिहं निवासी ग्राम ऊनरपुर बृजेश कुमारी पत्नी ओमप्रकाश शुक्ला को सात लाख रुपये में बैनामा कर दिया।जबकि उक्त भूमि पीडित उप निरीक्षक प्रमोद आदि को बेच चुके हैं।

विपक्षी गणों द्वारा एक सुनियोजित योजना के तहत बैनामा करा कर उपनिरीक्षक आदि की जमीन पर जबरिया कब्जा करने के लिए लगातार प्रयासरत है विपक्षी गणों ने  यह कृत्य जानबूझकर अनुचित लाभ पाने के लिए छल पूर्वक एवं कूट रचित दस्तावेजों को असली के रूप में प्रयोग करने का अपराधिक कृत्य करके उपनिरीक्षक आदि को कारित की गई है विगत 15 जून को उपनिरीक्षक ने  उपरोक्त विपक्षी गणों से जालसाजी के बारे में शिकायत की तो आमाद फौजदारी हुआ व कानूनी कार्रवाई कराने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर जांच दारोगा सुरेश चन्द्र को सौंप दी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट