TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नाली के विवाद में जवाबी एनसीआर दर्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद। नाली के पानी के निकास को लेकर बीती 26 अगस्त को दो पक्षों में मारपीट हो गई थी।

थाना मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव दुल्लामई निवासी विजयबहादुर पुत्र कल्लू ने अपने गांव के ही शेर सिंह के विरुद्ध मारपीट व गाली गलौज करने की जबाबी एनसीआर दर्ज कराई है।

आरोप है कि शेर सिंह नाली के पानी के निकास को लेकर विजय बहादुर के साथ गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर शेर सिंह विजय बहादुर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे  शोर-शराबे की आवाज सुनकर बचाने पहुंची विजय बहादुर की पत्नी तो शेर सिंह ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिससे दंपत्ति घायल हो गए।

मालूम हो कि शेर सिंह ने घटना के दूसरे दिन विजय बहादुर व उनके बेटे सुभाष के विरुद्ध मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई थी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट