मारपीट के मामले में 4 लोग फंसे
मेरापुर फर्रुखाबाद। पुलिस ने मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी राजवीर पुत्र वासुदेव ने अपने भाई ओमवीर, अर्जेस व देवेंद्र तथा उदयवीर पुत्र बलवीर के विरुध्द मारपीट की एनसीआर दर्ज करवाई है।
आरोपियों ने राजवीर के साथ गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट कर दी जिससे राजवीर के काफी चोटें आईं हैं। घायल राजवीर का सीएचसी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण करवाया।
मामले की जांच अचरा चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर को सौंपी गई मामले की जांच मिलते ही श्री इंचार्ज ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट