10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन बांटे गए प्रमाण पत्र
मेरापुर फर्रुखाबाद । मंगलवार को बी ओ आई आरसेटी संस्थान प्रथम तल, सिविल लाइन फतेहगढ़ में निशुल्क 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि जिला प्रबंधक डी एन पाल की अध्यक्ष में किया गया।
इस दौरान संस्थान के निदेशक मोहम्मद शाहनवाज, फैकल्टी ऋषि शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
मेरापुर के गाँव छछोनापुर निवासी सोनू राजपूत, किरन देवी, अनिल कुमार ,जयवर्धन सिंह, अभिषेक कुमार, अभय राजपूत, दीपचंद, श्रीकांत दुबे, सोमकांत आदि 21 शिक्षार्थी डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट बनाने हेतु प्रशिक्षण ले रहे थे।
प्रशिक्षण के 10 दिवस पूर्ण होने पर मंगलवार को जिला प्रबंधक डीएन पाल ने उपरोक्त सोनू राजपूत आदि 21 शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र दिये।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मो 8865007133