दंपति के साथ मारपीट पिता पुत्र सहित चार पर रिपोर्ट
मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव सिलसंडा निवासी रिंकू पुत्र रामनिवास ने गांव के ही रामआसरे व उनके बेटे गुरदीप, तथा आशाराम व वीरू पर मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई है।
आरोप है कि रामआसरे की भैंस ने रिंकू की जगह में गोबर कर दिया रिंकू की पत्नी व्दारा इस बात का विरोध किया गया तो इसी बात को लेकर उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज कर रिंकू व उनकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी जिससे पति पत्नी के काफी चोटें आईं पुलिस ने चोटिल पति पत्नी का सीएचसी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण कराया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट