पुलिस ने गुमशुदा महिला को फरीदाबाद से किया बरामद
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाने के गांव बिरायमपुर निवासी सुग्रीव पुत्र महाराम की गुमशुदा पत्नी रागिनी को अचरा चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर ने महिला कांस्टेबल के सहयोग से सर्विलांस के जरिए फरीदाबाद से सकुशल बरामद कर लिया।
रागिनी ने पुलिस को बताया कि मैं अपनी मर्जी से फरीदाबाद आई थी। मेरे साथ कोई गलत काम नहीं हुआ है।
श्री इंचार्ज ने मंगलवार को मेरापुर थाने से रागिनी को उनके पति सुग्रीव के सुपुर्द कर दिया।
मालुम हो कि विगत माह की 19 अगस्त को रागिनी अपने तीन बच्चों को घर पर छोड़कर घर से चली गई थी। इस संबंध में सुग्रीव ने मेरापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसकी जांच अचरा चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर कर रहे थे।
पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव श्योंगनपुर निवासी लटूरी पुत्र मन्नू उर्फ मनू को दारोगा सुरेश सिंह ने वारंट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट