उलाहना देने को लेकर मारपीट चार लोग घायल
मेरापुर फर्रुखाबाद। उलाहाना देने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला सहित चार लोग जख्मी हो गए।दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जबावी एनसीआर दर्ज कराई है।
थाने के गांव नौली निवासी सुरजीत सिंह के छोटे बेटे के साथ गांव के ही पूरन ने कुछ दिन पूर्व मारपीट कर दी थी।
तब सुरजीत की पत्नी किरन अपने मायके में थीं।
गुरुवार दोपहर को किरन ने पूरन से कहा कि तुमने मेरे बेटे को क्यों मारा था इसी बात को लेकर पूरन, देव सिंह व देवेंद्र पुत्रगण वीरेश ने किरन, व किरन की बेटी निशा, व देवर किशनपाल के साथ लाठी डंडो से मारपीट कर दी जिससे किरन के हाथ में व निशा के पैर में, तथा किशनपाल के सिर में चोटें आईं हैं।
पुलिस ने प्रथम पक्ष की किरन की तहरीर के आधार पर उपरोक्त पूरन, देवसिंह, देवेंद्र के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर ली।
वहीं दूसरे पक्ष के देवेंद्र ने सुरजीत, किशनपाल, बलराम पुत्रगण स्व.सत्यराम व सुरजीत के बेटे रवि पर मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई है।
तहरीर के अनुसार पुराने विवाद को लेकर आरोपियों ने लाठी डंडों से मारपीट कर देवेंद्र को घायल कर दिया।
पुलिस ने मारपीट में घायल हुए उपरोक्त लोगों का सीएचसी मोहम्मदाबाद में उपचार कराया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट