पुलिस चौकी के सामने युवक का शव मिलने से सनसनीः नहीं हुई शिनाख्त
मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना मेेेरापुुुर अचरा पुलिस चौकी के सामने खाली पड़ी जगह में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नही थी।
अचरा चौकी इंचार्ज किरनपाल नागर व दारोगा दिलीप कुमार कंचन ने युवक के शव का पंचनामा भर कर मोर्चरी भेज दिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। दरोगा दिलीप कुमार कंचन ने बताया कि युवक जींस का पेंट व काले रंग का अंडरवियर पहने था सैंडो बनियान शव के पास पड़ी थी। थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की उम्र करीब 30 वर्ष थी। युवक की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया। शव के पास से यूपी 84 ए ई /2801 नंबर की ग्लैमर बाइक व दो ब्लड टेस्ट रिपोर्ट थी। एक रिपोर्ट कासगंज के लैब की व दूसरी कंपिल लैब की है एक रिपोर्ट संजू के नाम से दूसरी रिपोर्ट धर्मेंद्र के नाम से है। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट