पुलिस ने अवैध कच्ची शराब में दो को दबोचा
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव अचरिया वाकरपुर निवासी गिरंद्र सिंह पुत्र राम लड़ैते तथा
थाना मेरापुर गांव पिलखना निवासी धीरज पुत्र बृजलाल को दारोगा दिलीप कुमार कंचन ने दस-दस लीटर अवैध कच्ची शराब सहित बघार नाला पुल के पास से गिरफ्तार कर थाने से ही निजी मुचलके पर छोड़ दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट