नींव के पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव
मेरापुर फर्रुखाबाद । शनिवार सुबह अधेड़ पंचम सिंह राजपूत ने कर ली।पंचम सिंह राजपूत थाना मेरापुर के गांव पुनपालपुर के रहने वाले थे।
गांव पुनपालपुर के ही दामोदर उर्फ मोटे राजपूत ने गांव के ही नेकराम राजपूत के खेत पर खड़े नींव के पेड़ पर गमछे से फांसी के फंदे पर पंचम सिंह का शव लटका देखा तो वह दंग रह गये। उन्होने इस बात की जानकारी पंचम के परिजनों को दी तो परिजन आनन फानन में मौके पर पंहुच गये और शव को फंदे पर लटका देख कर करुण क्रन्दन करने लगे। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया। इधर चौकीदार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी सूचना पर कार्यवाहक थाना प्रभारी श्यामबाबू ने दारोगा मोहन सिंह राजपूत आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल की।और शव को अपने कब्जे में ले लिया दारोगा मोहन सिंह ने पंचनामे की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया।
ग्राम प्रधान दीपक राजपूत ने बताया कि पंचम सिंह का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता था।और वह बीमारी से ग्रसित भी थे इसी कारण उन्होंने शनिवार सुबह गांव के बाहर नींव के पेड़ पर गमछे से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली।पंचम सिंह के एक बेटा विपिन है जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।घटना की सूचना विपिन को दे दी गई है।
सूचना मिलते ही विपिन दिल्ली से अपने गांव पुनपालपुर पंहुचे और उन्होंने शनिवार शाम करीब 4 बजे अपने ही खेत में ग्रामीणों के सहयोग से पिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना अध्यक्ष धर्वेन्द कुमार ने बताया कि चौकीदार की सूचना पर पंचनामे की कार्यवाही की गई है शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से परिजनों ने इन्कार कर दिया तब पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट