बिजली विभाग पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद। थाने के गांव अर्जुनपुर निवासी गौरव दीक्षित की पत्नी डॉली ने मेरापुर थाने पंहुच कर (बिजली विभाग पर) अज्ञात में गैर इरादतन हत्या का केश दर्ज कराया है।
रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन मंगलवार को डॉली की सास रेखा देवी घर के सामने बिजली पोल के पास से कूड़ा साफ कर रहीं थीं कि तभी पोल से सटे अर्थिंग वाले तार से रेखा चिपक गईं रेखा के युवा इकलौते बेटे गौरव ने अपनी माँ रेखा को अर्थिंग वाले तार से अलग करने की कोशिश करने लगा था तो गौरव को भी बिजली ने पकड़ लिया था।पडो़सी रावेंद्र और रामऔतार ने जैसे तैसे लाठी डंडों से तार को हटाया और रेखा व गौरव को निजी वाहन से लोहिया अस्पताल ले गये थे जहाँ डाक्टर ने रेखा व गौरव को मृत घोषित कर दिया था।
रिपोर्ट में बिजली विभाग को डॉली ने सास व पति गौरव की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
गांव अर्जुनपुर को पखना विद्युत सब स्टेशन से बिजली सप्लाई दी जाती है।
बुधवार को लोहिया पंहुचे मेरापुर थाने के दारोगा सुरेश चन्द्र ने दोनों शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट