ईको कार व बाइक में जोरदार टक्कर दो घायल, लोहिया रेफर
संकिसा फर्रुखाबाद। थाना मेरापुर के ग्राम पुनपालपुर निवासी आलोक कुमार राजपूत पुत्र बालजीत एवं कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला गऊटोला निवासी मुलायम सिंह हादसे में घायल हो गए।
मुलायम आलोक के भाई मानिकचंद का साला है आलोक व मानिकचंद बाइक से ग्राम जसराजपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज से आलू निकालने गए थे।
आज शाम 5.30 बजे वापस घर जा रहे थे जब वह संकिसा काली नदी पुल के पास मोड़ से गुजर रहे थे तभी संकिसा की ओर से तेजी से आई
ईको कार के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया चालक कार छोड़कर भाग गया।प्रधान दीपक राजपूत ने सीएचसी मोहम्दाबाद भिजवाया।पुलिस ने ईको कार को कब्जे में ले लिया है।दीपक ने बताया कि अंडर पास में गाड़ी फस जाने पर 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया।तब जाकर सीएससी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया,वहां से भी लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट