TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रोड़वेज बस पेड़ से टकराई हुआ बड़ा हादसा

 फर्रुखाबाद रोड़वेज बस पेड़ से टकराई हुआ बड़ा हादसा

फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग पर हजियापुर के निकट हुआ भीषण हादसा घटना लगभग 8.30 बजे रात की है हादसे चौदह यात्री गंभीर रूप से घायल  हो गये जिनको तत्त्काल लोहिया अस्पताल भेजा गया ज्यादा हालत गंभीर होने पर तीन यात्रियों को सैफई रेफर कर दिया गया है डीएम एसपी तत्त्काल मौके पर पहुंचे फर्रुखाबाद डिपो बस नंबरUP76k7436 टेंपू को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से टकरा गई और बड़ा हादसा हो गया घटना शमसाबाद थाना क्षेत्र के हजियापुर का मामला है

---------

व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन