TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अज्ञात किशोरी की शव की हुई शिनाख्त मचा हाहाकार : कल गई थी कम्प्यूटर सेंटर

फर्रुखाबाद। लावारिस मिली युवती की शिवांगी के रूप में शिनाख्त होने पर परिवार में हाहाकार मच गया है। शिवांगी थाना नवाबगंज के ग्राम गुसरापुर निवासी अरुण कुमार अग्निहोत्री की 20 वर्षीय पुत्री थी। अरुण कुमार गायब बेटी शिवांगी को तलाश करते परेशान हो गए कोई पता न चलने पर आज सायं थाना नवाबगंज पहुंचे।

अरुण कुमार ने थानाध्यक्ष को बताया की बेटी शिवांगी फर्रुखाबाद के एशियन कंप्यूटर सेंटर पर कोचिंग के लिए जाती थी वह बीते दिन भी कंप्यूटर सेंटर गई थी। वर्षा होने के कारण शिवांगी ने फोन पर मुझे बताया था कि पापा वर्षा के कारण मैं घर नहीं आ पाऊंगी यही सेंटर पर लड़कियों के साथ रुक जाऊंगी। आज सुबह वर्षा के बंद हो जाने के बावजूद जब शिवांगी घर नहीं पहुंची तो अरुण कुमार व उनके परिजनों ने शिवांगी को कंप्यूटर सेंटर आदि स्थानों पर तलाश किया।


नवाबगंज थानाध्यक्ष अंकुश कुमार राघव ने बताया अरुण कुमार अग्निहोत्री की तहरीर पर शिवांगी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आजतक24 न्यूज ने कल दोपहर युवती का शव मिलने व उसकी हत्या कर शव फेंके जाने की खबर मय फोटो डाली थी।